०५/०९/२०१९
सच ही कहा है किसी ने कि....
Teacher
Being one is the highest privilege.
Having one is the best blessing.
शिक्षक होना एक सर्वोच्च विशेषाधिकार है।
शिक्षक पाना ( मिलना ) सर्वोत्तम आशीर्वाद है।
और मैं ख़ुश क़िस्मत हूँ कि मैंने मेज़ के दोनो तरफ़ का अनुभव किया है।
एक ओर मासूम, अबोध बालक होने का तो दूसरी ओर ज़िम्मेदार व उत्साहपूर्ण शिक्षिका होने का।
टीचर
टीचर टीचर टीचर ....
सुनकर ये शब्द मन यादों से जाता है भर।
टीचर होते हैं जादूगर
जो बाँटते हैं ज्ञान का ख़ज़ाना प्यार का पढ़ के मंतर।
आज भी याद है मुझे मेरे शिक्षकों के पढ़ाने का तरीक़ा,
सोशल की टीचर का साड़ी पहनने का सलीक़ा।
वो गणित के सर का गर्दन हिलाना और
केमिस्ट्री की मैडम का ख़ास लहजे में “ पोटेशियम “ दोहराना।
एक बार अंग्रेज़ी की मैडम का मेरा उच्चारण ठीक करना
जिस पर पूरी क्लास का हँस पड़ना।
और तो और मेरी बी॰एड कॉलेज की प्रधानाचार्य मैडम का मुझे लीडर समझना।
कैसे भूल सकती हूँ मैं वे साल, वे लमहें
जिन्हें मैंने एक शिक्षिका होके थे जिए,
याद आते हैं वे भोले व शरारती बच्चे
जो मुझे अपनी पसंदीदा टीचर थे बनाए।
याद आता है छात्रों का सीखने का उत्साह और नया जानने की जिज्ञासा।
बचे समय में उनका मुझसे कहानी सुनाने का आग्रह करना।
किसी अध्यापक की अनुपस्थिति में,
उनकी कक्षा में जाने पर बच्चों का ख़ुश होके चिल्लाना।
कभी शोर मचाती कक्षा के दरवाज़े पर चुप चाप खड़े होना
और यह देख बच्चों का शांत हो जाना।
कापियाँ और उत्तर पत्रिकाएँ जाँचने के लिए घर लाना।
याद आता है छात्रों का मेरे प्रति प्यार व इज़्ज़त
जो आज भी उनके दिलों में है सलामत।
उनका शिक्षक दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर देना,
स्कूल की तरफ़ से शिक्षकों को स्टेज पर बुलाके सम्मानित करना।
याद आता है ये सब और बहुत कुछ,
क्यूँ कि यही है मेरा सब कुछ।
टीचर होना नहीं आसान सचमुच।
मेरे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
meना
**इस कविता में कुछ अंग्रेज़ी शब्दों का प्रयोग करने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ।
Nice poem meena keep it up👌👌👍
ReplyDeleteThank you :)
DeleteVery nice Meena. Straight from the heart
ReplyDeleteThank you :)
DeleteSuperb Meenu Didi.... Loved it.... You just put every feeling into words so well... I love it.. 💝
ReplyDeleteThank you :) Phoram.
DeleteBeautiful poetry meenaji.. Apke students aur apke teacher dono aapko miss karte honge.. :)
ReplyDeleteShashi
Thank you :) Shashi. Sahi kaha, yaad karte honge ;).
DeleteVery nice poem.
ReplyDeleteThank you ma'am.
Delete