दो हस्ति ( दोस्ती )
दो हस्ति जो साथ खेलती और हँसती है
जो एक दूसरे का सुख दुःख बाँटती है
जो रोते को हँसाती है
जो एक दूसरे की अनकही पीड़ा भाँप जाती है
जो दूर होकर भी पास होने का एहसास दिलाती है
जो मदद की एक आवाज़ लगाने पर दौड़ आती है
जो कभी मायूसी से घिरने नहीं देती और गिरने पर उठा लेती है
जो ख़ून के रिश्तों से भी ज़्यादा रिश्ता निभाती है
जो हँसी मज़ाक़ में एक दूसरे की टाँग खिंचती है तो कभी एक दूसरे का आत्मविश्वास बढ़ाती है
जो एक सा सोचती है ऐसी हस्ति जब एक हो जाती हैं तब दोस्ती कहलाती है।
तब दोस्ती कहलाती है।
मेरी सभी ऐसी हस्तियों को जिन्होंने दोस्ती के अर्थ को सार्थक किया है दोस्ती का ये दिन मुबारक हो।
Happy Friendship Day to all my lovely friends..........
meना
** The image is obtained from internet and the credit goes to the respective author.
जो एक दूसरे का सुख दुःख बाँटती है
जो रोते को हँसाती है
जो एक दूसरे की अनकही पीड़ा भाँप जाती है
जो दूर होकर भी पास होने का एहसास दिलाती है
जो मदद की एक आवाज़ लगाने पर दौड़ आती है
जो कभी मायूसी से घिरने नहीं देती और गिरने पर उठा लेती है
जो ख़ून के रिश्तों से भी ज़्यादा रिश्ता निभाती है
जो हँसी मज़ाक़ में एक दूसरे की टाँग खिंचती है तो कभी एक दूसरे का आत्मविश्वास बढ़ाती है
जो एक सा सोचती है ऐसी हस्ति जब एक हो जाती हैं तब दोस्ती कहलाती है।
तब दोस्ती कहलाती है।
मेरी सभी ऐसी हस्तियों को जिन्होंने दोस्ती के अर्थ को सार्थक किया है दोस्ती का ये दिन मुबारक हो।
Happy Friendship Day to all my lovely friends..........
meना
** The image is obtained from internet and the credit goes to the respective author.
Beautifully penned Meena. Direct from heart. Congratulations and all the best for this new journey of yours.keep enlightening us in future also
ReplyDeleteThank you so much but kindly introduce yourself as here your name is not mentioned.
DeleteSuperb as always Meenu Didi 😘😘😘
ReplyDeleteThank you very much :)
DeleteNice Meena. Keep it up
ReplyDeleteThank you :)
DeleteAs I know you Meenu, you have poured your heart. Great.
ReplyDeleteHappy friendship day to you too.
Thank you very much ma'am.
DeleteSame here dear👌👍
DeleteThank you :)
DeleteSuperb...too good. Keep it up. 👍
ReplyDeleteThank you so mauch di. :)
Delete