Saturday, August 14, 2021

ग़ौरतलब है…..

 १४/०८/२०२१



हर पिता कभी न कभी 

अपनी औलाद से कहता ज़रूर है,

“सुधर जाओ वरना पछताओगे”

दर असल ये एक पिता नहीं

बल्कि एक बेटे का तजुर्बा बोलता है। 


ग़ौरतलब है…..

कहते हो सुधरने को जिसे

पहले उसे अपनी नज़र में 

बिगड़ने तो दो।


कोई ग़लत नहीं होता खुद की नज़रों में

बस, समझ का फेरा है

पहले इसे समझ तो लो।


meना

4 comments: