चंद पंक्तियाँ मेरे प्यारे दोस्तों 👩🏻🤝👩🏻 के नाम जिन्होंन मेरे जीवन में रंग, रूप और स्वाद भरा है। मेरे सभी दोस्तों को Friendship Day की खूब बधाई हो। 😊
१)
सोचने वाली बात है गौर कीजिएगा ज़रा ....
कि दोस्त सबके होते हैं
छोटों के बड़ों के
अमीर के ग़रीब के
गोरे के काले के
हर धर्म के इंसान के
पर...... फिर भी
दोस्त कभी छोटा या बड़ा
अमीर या गरीब, गोरा या काला
ऊँचा या नीचा नहीं होता।
क्यूँ?????
क्यूँ कि दोस्त-दोस्त होता है
अच्छा या बुरा नहीं होता।
२)
दोस्त आपके भी हैं, दोस्त हमारे भी हैं।
दोस्त आपके भी हैं, दोस्त हमारे भी हैं।
आपके ज़्यादा, तो कम हमारे हैं।
एक बात कहूँ बुरा न मानिएगा 🏻
ज़्यादा प्यारे दोस्त तो हमारे ही हैं।
meना
Good.
ReplyDeleteThank you :)
Delete