Sunday, September 5, 2021

आज के शिक्षक

 ०५/०९/२०२१

आजइस शिक्षक दिवस परमैं अपने सभी शिक्षकों को सादर नमन 🙏🏻 करती हूँ। और, अपनी इस कविता के माध्यम से उनके प्रति अपना स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ। 


जब जब शिक्षक दिन है आता

सीना फ़ख़्र से चौड़ा हो जाता

और सिर गर्व से ऊँचा हो जाता।


मेरे और दुनिया के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏🏻😊



युग बदलेशिक्षा बदली

बदलीं शिक्षण पद्धतियाँ। 

इस महामारी ने बदल दीं हैं

हमारे शिक्षकों की छवियाँ। 


आज के शिक्षकों ने दिखा दिया है 

चाहे जैसी हों परिस्थितियाँ 

ना रुका है रुकेगा 

शिक्षा का कार्य चलता ही रहेगा। 


छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने हेतु

खुद छात्र बननई प्रविधि सीखी। 

आदर्श शिक्षकछात्र और

गृहस्थ की मिसाल उन्होंने रखी। 


आसान नहीं रहा होगा उनके लिए 

शिक्षण कार्य और घर के कार्य 

के बीच तालमेल बनाए रखना। 

उस पर भी हार  मानना और 

डटे रहनाहमें उनसे है सीखना। 


कार्य मुश्किल हो सकता हैनामुमकिन नहीं

बसहम उम्मीद का दामन छोड़ें नहीं। 

देखनाज़रूर दिखेगी एक किरण नई। 

यही, शिक्षकों से है हमें प्रेरणा मिली। 


meना


"Happy Teachers’ Day"



20 comments:

  1. Very true and well expressed sentiments for teachers in the current scenario.

    ReplyDelete
  2. Thanks from all the teachers 😊

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुंदर शब्दो के साथ भावों की अभिव्यक्ति की है आपने..आपको बधाई और शुभकामनाएं..🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏🏻
      ऐसे प्रेरक शब्दों से लिखने का उत्साह और बड़ जाता है। 😊

      Delete
  4. Meenuji.... amazing expressions through poetry acknowledging the sincere efforts of teachers. Well written

    ReplyDelete
    Replies
    1. Abhilasha Ma’am,

      Thank you so much for the complements. You’ve always appreciated my efforts. 🙏🏻☺️

      Delete