०५/०९/२०२१
आज, इस शिक्षक दिवस पर, मैं अपने सभी शिक्षकों को सादर नमन 🙏🏻 करती हूँ। और, अपनी इस कविता के माध्यम से उनके प्रति अपना स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ।
“जब जब शिक्षक दिन है आता
सीना फ़ख़्र से चौड़ा हो जाता
और सिर गर्व से ऊँचा हो जाता।”
मेरे और दुनिया के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏🏻😊
युग बदले, शिक्षा बदली
बदलीं शिक्षण पद्धतियाँ।
इस महामारी ने बदल दीं हैं
हमारे शिक्षकों की छवियाँ।
आज के शिक्षकों ने दिखा दिया है
चाहे जैसी हों परिस्थितियाँ
ना रुका है, न रुकेगा
शिक्षा का कार्य चलता ही रहेगा।
छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने हेतु
खुद छात्र बन, नई प्रविधि सीखी।
आदर्श शिक्षक, छात्र और
गृहस्थ की मिसाल उन्होंने रखी।
आसान नहीं रहा होगा उनके लिए
शिक्षण कार्य और घर के कार्य
के बीच तालमेल बनाए रखना।
उस पर भी हार न मानना और
डटे रहना, हमें उनसे है सीखना।
कार्य मुश्किल हो सकता है, नामुमकिन नहीं
बस, हम उम्मीद का दामन छोड़ें नहीं।
देखना, ज़रूर दिखेगी एक किरण नई।
यही, शिक्षकों से है हमें प्रेरणा मिली।
meना
"Happy Teachers’ Day"