०५/०९/२०२२
आज, इस शिक्षक दिवस पर, मैं अपने सभी शिक्षकों को सादर नमन 🙏🏻 करती हूँ। और, उन्हें और दुनिया के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ। 🙏🏻😊
संघर्ष भरा जीवन है जिसका
पर, दिखता फूलों पे चलने सा।
स्वयं को दीपक सा जलाता
प्रकाश ज्ञान का है फैलाता।
सदैव खुद को अद्यावधिक रखता
सीखने की खिड़की सदा खुली रखता।
छात्रों पे ममता बरसाता
साथ ही उनमें संस्कार पिरोता।
भूल जाता वह खाना-सोना
आसान नहीं एक शिक्षक होना।
आज शिक्षा का स्तर कम हो रहा है
शिक्षण, केवल कमाई का साधन बन रहा है।
सरकारी शिक्षक बनने की होड़ लगी है
हर गली, हर नुक्कड़ पे एक क्लास खुली है।
“शिक्षक”, बनता नहीं, पैदा होता है
सच्चा शिक्षक परमेश्वर का स्वरूप होता है।
लोभ लालच को पड़ता है खोना
इसलिए, आसान नहीं एक शिक्षक होना।
आसान नहीं एक शिक्षक होना।
meना
Happy Teacher’s Day.